प्राचार्य का संदेश //– डॉ. वी.पी.चंद्रा /हमारा विद्यालय केवल ज्ञानार्जन का केंद्र न होकर चरित्र निर्माण, संस्कार संवर्धन और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का प्रमुख माध्यम है।/ SAGES SINGPUR

0



✍️ प्राचार्य का संदेश

प्रिय अभिभावकों, विद्यार्थियों एवं आगंतुकों,

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय, सिंगपुर (SAGES Singpur) के डिजिटल पोर्टल पर आपका हार्दिक स्वागत है। यह पोर्टल केवल जानकारी का साधन नहीं, बल्कि विद्यालय और समाज के बीच एक संवाद का सेतु है।

हमारा विद्यालय केवल ज्ञानार्जन का केंद्र न होकर चरित्र निर्माण, संस्कार संवर्धन और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का प्रमुख माध्यम है। हमारा संकल्प है कि प्रत्येक छात्र-छात्रा को गुणवत्तापूर्ण एवं समग्र शिक्षा मिले, जिससे वे आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी और उत्तरदायी नागरिक के रूप में विकसित हो सकें।

विशेष रूप से आदिवासी एवं ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले विद्यार्थियों के शैक्षिक उत्थान हेतु हम निरंतर प्रयासरत हैं। आधुनिक शिक्षण पद्धतियों, स्मार्ट कक्षाओं, तकनीकी संसाधनों और सांस्कृतिक-रचनात्मक गतिविधियों के समावेश से हम बच्चों को प्रतिस्पर्धात्मक युग की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार कर रहे हैं।

मुझे गर्व है कि हाल ही में विद्यालय ने अनेक पहलें की हैं—

  • “हमर संस्कृति, हमर धरोहर: युवा मंच” जैसी रचनात्मक गतिविधियाँ,

  • शाला तिहार उत्सव 2025,

  • स्मार्ट टीवी एवं तकनीकी संसाधनों की उपलब्धि,

  • और कलेक्टर श्री अविनाश मिश्रा जी द्वारा पोर्टल का लोकार्पण।

इन सभी प्रयासों से विद्यार्थियों में रचनात्मकता, वक्तृत्व-कौशल, आत्मविश्वास और तकनीकी दक्षता का उल्लेखनीय विकास हुआ है।

मेरा दृढ़ विश्वास है कि शिक्षक, अभिभावक और समाज के सामूहिक सहयोग से ही शिक्षा के उद्देश्यों की वास्तविक पूर्ति संभव है। इस पोर्टल के माध्यम से मैं आप सबसे आग्रह करता हूँ कि आप विद्यालय की गतिविधियों से जुड़े रहें, अपने सुझाव दें और हमारे प्रयासों में सहभागी बनें।

आपका सहयोग ही हमारे विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की नींव है।

– डॉ. वी.पी.चंद्रा
प्रचार्य
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय, सिंगपुर


और आगे पढ़ें :- 

    1. पढ़ाई के लिए कैसे मोटिवेट होवे – कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा सर // DMT COLLECTOR ABINASH MISHRA

    2. सर्व समाज एवं पालक के सहयोग से विद्यालय को मिला 72-इंच का स्मार्ट टीवी

    3. कलेक्टर माननीय श्री अबिनाश मिश्रा के करकमलों से पोर्टल का लोकार्पण

    4. शिक्षा की नई पहल: स्मार्ट टीवी और कंप्यूटर सेटअप

    5. “मा भी स्कूल आएगी” अभियान

    6. स्कूल में आयोजित न्योता भोज

    7. विद्यालय प्रार्थना – सुरों के संग

    8. प्रदीप कुमार साहू की प्रेरक पहल: स्वामी आत्मानंद स्कूल सिंगपुर में पिताजी की पुण्यतिथि पर नेवता भोज व पुस्तक दान

    9.  सहायक शिक्षकश्री लोमश मरकाम द्वारा अपने माता जी के जन्मदिवस पर विद्यालय को 12 पुष्प पौधों की अनमोल भेंट


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top