स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय, सिंगपुर
विजन - 2029
1-शिक्षकीय दायित्व के प्रति शिक्षकों में सकारात्मक, संवेदनशील एवं रूपांतरित सोच विकसित करना।
2-शिक्षकों में स्कूल नेतृत्व एवं व्यावसायिक दक्षता का विकास करना।
3-समुदाय में विद्यालय के प्रति विश्वास का भाव जागृत करते हुए प्रत्येक विद्यालयीन गतिविधियों में समुदाय की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करना।
4-नैतिक एवं मानवीय मूल्य की शिक्षा उपलब्ध कराते हुए विद्यालय एवं समाज के प्रति बच्चों में विश्वास एवं आदर का भाव उत्पन्न करना।
5-प्रत्येक बच्चे की आवश्यकताओं का चिन्हांकन कर उनकी शैक्षिक समस्या के समाधान हेतु साक्ष्य आधारित सक्रिय एवं रुचिकर कक्षा का संचालन करना।
6-शिक्षकों की सकारात्मक सोच एवं पालकों की सक्रिय भागीदारी से बच्चों के लिए मानक शिक्षण सुनिश्चित कर ज्ञात-प्रतिष्ठात बच्चों को उच्च शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा तथा जीवन कौशल की संग्राहि कराते हुए श्रेष्ठ नागरिक तैयार करना।